CCTV में कैद चोरी की वारदात, निर्माणाधीन मकान में चोरों ने बोला धावा

सेंधवा नगर से एक बड़ा मामला देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि चोरों ने एक घटना को अंजाम देने के लिये अपने प्लान को तैयार किया, जिसके चलते चोर अपनी चोरी की वारदातों में कामयाब हो जाते है। चोरी मामले को लेकर लोगों के मन में काफी डर पैदा हो गया है, जिसके चलते लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गई है। रविवार रात को निवाली रोड स्थित अग्रवाल कॉलोनी के दो सुने मकान में खिड़की की जाली निकाल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद निर्माणाधीन मकान में हाथ पैर धोकर सीसी कैमरा नजर आने पर मुंह ढक कर भाग गए।

दो घंटे चोरों ने घर में मचाया आतंक

जानकारी के मुताबिक इलाके के मंदिर वाली गली में धनराज जैन व बैंक कर्मी के सुने मकान की। खिड़की की लोहे की जाली को निकाल कर चोर मकान में घुसे करीबन दो घंटे तक उन्होंने घर मे अलमारी सहित अन्य जगहों को उथल-पुथल कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर बाहर निकल गए। साथ ही निर्माणाधीन मकान से बाल्टी लेकर हाथ पैर धोकर बैठ गए, तभी उनकी नजर पास की दीवार पर लगे सीसी कैमरे पर गई तो उन्होंने मुंह ढंक कर भाग गए। कैमरे में दो चोर दिखाई दे रहे है।

घर में बिखरा पड़ा मिला सामान

चोरी की वारदात की खबर जब लगी जब धनराज जैन के मकान का मुख्य दरवाजा पड़ोसी ने खुला देख जैन को आवाज दी। आवाज का रिप्लाय नहीं आने पर उन्होंने घर को देखा तो समान बिखरा देख चोरी की आशंका से जैन को फोन लगाया तो पता चला कि वे विगत 15 दिन से इलाज के लिए बाहर गए हुए है। इस वारदात के बाद चार दिन की छुट्टी पर गए बैंक कर्मी के सुने मकान को भी देखा तो उनकी भी खिड़की खुली मिली व सामान बिखरा होने से उन्हें तत्काल सूचना दी गई।

मकान मालिक के आने के बाद शाम को पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका वारदात का निरीक्षण भी किया। मकान मालिक के अनुसार नकदी पैसे, सोने चांदी के छोटे आभूषण की चोरी होने की आशंका जाहिर की है। कॉलोनी रहवासी सुनील अग्रवाल ने बताया कि कॉलोनी में पिछले कुछ माह पूर्व भी इसी तरह की चोरी की वारदात हुई है जिसमे वैष्णव परिवार, शिव मंदिर, पारस अग्रवाल के मकान में चोरी की वारदात हुई थी। बढ़ती चोरी से अब लोग सुने मकान को छोडऩे व बाहर जाने से डरने लगे है। लोगों ने पुलिस गश्त बढाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट