अपना शहर चुनें

तीन घरों में लगी आग से घर का सामान जलकर राख

मसरुर खान/कुलदीप सिंह

इटावा:- अज्ञात कारणों से तीन घरो मे आग लगने से मवेशी सहित घरो मे रखा सामान जलकर राख हो गया। बढपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अजबपुर झिंजुपुर निवासी सुनेहरी लाल कठेरिया, के घर में किसी कारण दोपहर मे अचानक आग लग गई। आग ने अपना बिकराल रुप ले लिया, कि चेतराम, जाटव, सनोज कठेरिया, सहित तीन घर आग की चपेट में आ गए। जिससे सुनेहरी लाल की एक भैंस की जलकर मौत हो गई। और गाय झुलसने से घायल हो गई। वहीं घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं चेतराम जाटव का घर मे कपडे चारपाई सहित घर का सामान जल गया। इधर सनोज कठेरिया की गाय आग की चपेट में आने से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे बढपुरा थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी होने पर पीडितों से मिलने पहुंचे भाजपा नेता दिनेश भदौरिया ने सदर विधायक सरिता को घटना के बारे में अबगत कराने के बाद सदर विधायक ने पीडितों की तत्काल मदद करने के सदर तहसीलदार को आदेश दिए ।

खबरें और भी हैं...