मेरठ गजियाबाद समेत 7 जिलो में योगी सरकार ने मास्क पहनना किया अनिवार्य

अब्दुल वहाब

मेरठ। कोरोना के बढ़ते कदम को देखते हुवे लिया योगी सरकार ने बड़ा फैसला।दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ,ग़ाज़ियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर,हापुड़,बागपत व लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया हैं।मास्क के अलावा दो गज दूरी का विशेष ध्यान देना हैं।दिल्ली के करीब होने के कारण एहतियात के तौर पर इन शहरों में मास्क व दो गज की दुरी बनाये रखने का निर्णय लिया गया हैं।मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी( सी एम ओ)श्री अखिलेश मोहन ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया के अभी फिलहाल सर्वप्रथम स्कूलों में बच्चो को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया हैं उनके पेरेंट्स व अभिवावकों के मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं और शहर के निगरिक से रिक्वेस्ट की जारही हैं के मास्क पहने व दो गज दूरी का ध्यान दे किन्तु मॉस्क न पहनने पर कोई फ़ाईन अत्यादि का किसी प्रकार का कोई आदेश अभी सरकार की तरफ से नही आया हैं।और आगे बताया के अभी कोरोना की चौथी लहार आने का कुछ नही कहा जासकता बल्कि विशेषषज्ञ ने चौथी लहार आने का खंडन किया हैं किंतु बढ़ते केसेस को देखते हुवे अभी सरकार ने एहतियातन मास्क व दो गज की दूरी बनाए रखने की सलाह दी हैं।सरकार की और से मास्क वितरित करने की कोई आदेश फिलहाल अभी नही आया हैं जैसे जैसे आदेश व गाइडलाइन्स आती रहेंगी शहर वासियों को उसका पालन कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें