कल से लगेंगे जनपद के विकास खंडों पर विशेष स्वास्थ्य मेले

लियाकत मंसूरी

मेरठ। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के सभी विकास खंडों में 19 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन आरंभ किया जा रहा है। इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने जनपद में मेले के आयोजन के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसीएमओ स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ये संभालेंगे जिम्मेदारी एसीएमओ डॉ. एनएस मान, डा. विपिन कुमार, डा. एसके अग्रवाल, डा. सुधीर कुमार, डॉ. विश्वास चौधरी, डॉ. प्रवीण गौतम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन स्थानों पर होगा आयोजन सीएमओ ने बताया, 19 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएचसी सरूरपुर, सीएचसी जानी, सीएचसी भूड़बराल, सीएचसी माछरामें, 20 अप्रैल को सीएचसी भावनपुर, सीएचसी मवाना और सीएचसी हस्तिनापुर में, 21 अप्रैल को सीएचसी परीक्षितगढ़ पर स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा। 22 अप्रैल को सीएचसी रोहटा, सीएचसी सरधना और सीएचसी दौराला पर विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इन जनप्रतिधियों द्वारा किया जाएगा शुभारंभ सीएचसी जानी-रोहटा- जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी सीएचसी सरूरपुर- बागपत सांसद डा. सतपाल मलिक सीएचसी भूडबराल- ऊर्जा मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर सीएचसी खरखौदा और माछरा- सांसद राजेन्द्र अग्रवाल सीएचसी भावनपुर- डा. सरोजनी अग्रवाल सीएचसी सरधना-दौराला- केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान सीएचसी मवाना-परीक्षितगढ़-हस्तिनापुर- मंत्री दिनेश खटीक मेले में इन बीमारियों की होंगी जांच डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया, स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें