शारिक खान
बुढ़ाना। सोमवार सुबह से कुछ समय पूर्व अर्धरात्रि में बालाजी की शोभायात्रा का समापन होने के बाद दोपहर हरनंदेश्वर धाम नदी वाला मंदिर में विशाल भंडारा हुआ। जिसमें हिंदू धर्म के सैंकड़ों लोगों ने बालाजी का प्रसाद ग्रहण किया। बताया जाता है कि बाला जी जयंती पर नदी वाला मंदिर में हनुमान की महाआरती का आयोजन हुआ। सुंदर कांड पाठ के बाद हवन यज्ञ में लोगों ने आहुतियां दी। इसके बाद बालाजी दरबार में सामूहिक भंडारा किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां पर पूजा अर्चना की गई। इससे पूर्व बीते दिन कस्बे में झांकियों को सजाकर ढोल-नगाड़ों, डीजे, रथयात्रा, बैंड के साथ यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान यहां पर भक्तों में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश सिंघल, भूमि विकास बैंक बुढ़ाना के चेयरमैन विनोद सैनी, भाजपा जिला महामंत्री विनीत कात्यान, बुढ़ाना कस्बा पुलिस चौकी के नये इंचार्ज अनिल कुमार, बुढ़ाना नगर पंचायत के नामित सदस्य संगीत गर्ग, शिवराज गर्ग, अनुप जैन, रजनीश मित्तल, आशीष संगल, चिराग गोयल, विकास गोयल और बालाजी युवा मंच के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व इस 3 दिवसीय भव्य समारोह का उद्घाटन बुढ़ाना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी द्वारा किया गया था। इसके अलावा दीप प्रज्वलित गांव बिटावदा के प्रधान मनोज सहरावत, आरती का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, महाआरती भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश सिंघल, सुंदरकांड पाठ के यजमान राकेश मित्तल और योगेश मित्तल रहे। प्रसाद वितरण बजरंग वर्मा, पवन वर्मा और परि वर्मा द्वारा किया गया। भंडारे के सहयोगी शिवराज गर्ग, यशु गोयल और प्रतीक गोयल रहे। रथ की साज सज्जा मेप्लस एकेडमी के एमडी राजीव गर्ग के द्वारा कराई गई थी। समारोह के गौरव निर्भय सिंह सहरावत रहे। गुलाल की होली नूतन कुमार और अंशुल कुमार के द्वारा खिलवाई गई। गुब्बारों की सज्जा का जिम्मा घनश्याम दास संगल और उनके पुत्र एडवोकेट मनोज संगल ने उठाया।