दरगाह पर पूर्व कार्यवाहक उपमुख्यमंत्री ने चादर चढ़ाकर मांगी दुआ

मरगूब हुसैन नासिर

नजीबाबाद, बिजनौर। विश्व प्रसिद्ध दरगाहे आलिया नजफ ए हिन्द में पूर्व कार्यवाहक उपमुख्यमंत्री, अध्यक्ष आल इंडिया अल्पसंख्यक मंच का दरगाह पहुंचने पर दरगाह प्रशासक मौलाना डा0 सैय्यद हबीब हैदर साहब के निजी सचिव सलमान हैदर आब्दी ने उनका स्वागत किया अम्मार रिजवी ने दरगाह में चादर चढ़ा कर दुआ मांगी। प्रेस वार्ता में दरगाह के मीडिया प्रभारी जिया अब्बास से अम्मार रिजवी ने कहा कि वो भारत सरकार से दरगाह आलिया के विकास के लिये पानी का बड़ा टेंक और एक गेस्ट हॉउस तथा सुलभ सोचाल्य की व्यवस्था कराने की भरसक कोशिश करेंगे और युवाओं से उन्होंने अपील करते हुये कहा कि उच्च शिक्षा पर जोर दें, तभी समाज और देश प्रगति और उन्नति करेगा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हजरत अली ने चौदह सौ साल पहले कहा था की जब तक मैं हूं पुछलो कि में जमीन के रास्तों से ज्यादा आसमान के रास्तों को जानता हूं, मौला अली ने भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया था, शिक्षा ही उन्नति का अभिन्न अंग है। इस अवसर पर प्रशासक के निजी सचिव सलमान हैदर आब्दी, गुलाम अस्करी भुट्टू, अब्बास आब्दी, जाकिर हुसैन कादरी मौलाई, मीडिया प्रभारी जिया अब्बास आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें