जन चौपाल में सुनी गई फरियादियों की फरियाद

बिलासपुर/रामपुर। रामपुर शहर के मोहल्ला चाह खजान खां में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर मनीष मीना की उपस्थिति में आयोजित जन चौपाल के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा 150 शिकायतें/समस्याएं चिन्हित की गई। इनमें सर्वाधिक शिकायतें राशन कार्डों में यूनिट बढ़ाने एवं नए कार्ड जारी करने से सम्बन्धित थी। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति, आवास आवंटन, पेयजल, साफ-सफाई सहित विभिन्न मामलों पर भी वार्ड संख्या-42 व 43 से सम्बन्धित स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करायी। इन सभी शिकायतों का यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।
इसी क्रम में तहसील बिलासपुर के बासखेड़ा में आयोजित जन चौपाल के दौरान उपजिलाधिकारी बिलासपुर निरंकार सिंह ने ग्रामीणजनों से गांव के विकास के लिए जरूरी उपाय एवं समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में विस्तृृत बातचीत की। गांव में शमशान की जमीन पर अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर तत्काल जेसीबी के माध्यम से शमशान के लिए आरक्षित जमीन की मेड़बन्दी करायी गई। अम्बेडकर पार्क के लिए आरक्षित जमीन पर अवैध अतिक्रमणकर्ता द्वारा अरहर की फसल उगाई गई थी जिसे तत्काल खाली कराते हुए पार्क की मेड़बन्दी करायी गई। गांव में कोटे की दुकान के लिए प्रस्ताव की तिथि भी निर्धारित की गई साथ ही पात्र परिवारों का नाम राशन कार्ड की सूची में सम्मिलित कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें