चालान के नाम पर पुलिसकर्मी कर रहे व्यपारियो से बसूली

  • रसीद न मिलने पर व्यापारियों ने की नाराजगी जाहिर।
  • प्रतिनिधि मंडल ने नवागत चौकी इंचार्ज से की मुलाकात।

कल्लू वर्मा

मथुरा(वृन्दावन) बाँके बिहारी मंदिर क्षेत्र में पुलिस कर्मियों द्वारा व्यापारियों से चालान के नाम 100- 100 रुपये की वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बिना किसी रसीद के पैसे वसूली किये जाने पर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की है। जबकि नवागत चौकी इंचार्ज इस मामले से अभी तक पूरी तरह अनजान है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को बाँके बिहारी मंदिर क्षेत्र में चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक कमल किशोर व पुलिस कर्मियो द्वारा अधिकारियों के आदेशो का हवाला देते हुए प्रत्येक व्यापारी से चालान के नाम पर 100-100 रुपये की वसूली की जा रही थी। कुछ व्यापारियो द्वारा तो रकम अदा कर दी गयी। लेकिन जब कुछ व्यपारियो ने 100 के एवज में रसीद मांगी तो पुलिस कर्मियों ने मना कर दिया।
जिससे व्यापारियो का गुस्सा फुट पड़ा।
जिसे लेकर व्यापारियो के एक प्रतिनिधि मंडल ने नवागत चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह से मुलाकात की तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे किसी भी मामले से पूरी तरह अनजान है।
अगर व्यापारियों से गलत ढंग से पैसे लिए गए है तो बापस कराए जाएंगे।
या फिर शाम तक उन्हें स्पष्ट जानकारी दे दी जाएगी।
साथ ही चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह ने कहा कि उन्हें बाँके बिहारी मंदिर चौकी का भार सौपा गया है वह प्रयास करेंगे की वह क्षेत्रीय जनता ,व्यापारी व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके।
इस दौरान व्यापार मंडल संस्थापक अध्यक्ष नीरज गौतम, मेघश्याम गौतम, अनमोल गौतम, मुरारी थोकदार, श्रीबल्लभ गौतम, संतोष गौतम,दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें