संजीव सक्सेना
टाण्डा। मंगलवार को एसीएमओ ने नायब तहसीलदार के साथ नगर के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा मौके पर संचालक न मिलने पर नोटिस जारी कर डाक्यूमेंट के साथ सीएमओ कार्यालय बुलाया है।
जनपद के एसीएमओ डाक्टर दशरथ सिंह ने नायब तहसीलदार आनंद राय व स्वास्थ्य टीम के साथ मोहल्ला नवाबपुरा में मेट्रो सिटी अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापा मारा। सूचना पर सेंटर अंदर से बंद कर लिया गया था। काफी देर तक सेंटर न खोलने पर नायब तहसीलदार ने ताला काटने को कटर मंगा लिया। काफी देर बाद अंदर से सेंटर खुला।
एसीएमओ डाक्टर दशरथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिली थी कि अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एक्सपर्ट सोनोलोजिस्ट के बजाए अनट्रेंड युवतियां काम करती हैं। जांच में कोई एक्सपर्ट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि नोटिस जारी कर कागजों के साथ सीएमओ कार्यालय बुलाया है। यदि कागजात पूरे नहीं मिले तो अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किया जाएगा।
खबरें और भी हैं...
शिवसेना ‘यूबीटी’ के विधायक दल के नेता चुने गए आदित्य ठाकरे, सुनील प्रभू बने चीफ व्हिप
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर
संभल मामले में भाजपा दोषी, सुप्रीम कोर्ट करे हस्तक्षेपः राहुल गांधी
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर