पूर्व सैनिको ने भारत सरकार से ज्ञापन के माध्यम से की मांग

शारिक खान

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय सैनिक संस्था,मुज़फ्फरनगर इकाई (पूर्व सैनिक व देश भक्त नागरिको का संगठन) महामहिम राष्ट्रपति जी भारत सरकार के संज्ञान में लाना चाहते है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा कारगिल शहीद वीर बलिदानी बचन सिंह को अपमानित करने का कृत्य व सर्व सैन्य समाज का अपमान किया गया तथा जिस कारण दो समाज के बीच मतभेद उत्पन्न हो गया है। उन्होंने २२ वर्ष पुराने “कारगिल शहीद बचन सिंह मार्ग” के नाम को बदलकर “गुरुनानक देव मार्ग” कर दिया। जिसकी प्रतिलिपि संलग्न है। इन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिए समाज के २ वर्गों को भिन्न कर मतभेद पैदा कर दिया। जिससे बलिदानी परिवार, सभी सैन्य संगठन एवं मुज़फ्फरनगर की आम जनता में रोष व्याप्त है। मंत्री जी के इस एकाधिकार से सर्व समाज को आघात पंहुचा है जो की सम्मानीय विधायक जी से अपेक्षित नहीं किया जा सकता। माननीय महामहिम जी से अनुरोध है की इस घटना पर संज्ञान ले तथा उत्तर प्रदेश सरकार को अपेक्षित सहयोग के लिए आदेश पारित करने की कृपा करें। सभी संगठन एवं सर्व समाज आपसे अनुरोध करते है की भविष्य में होने वाली इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए आदेश पारित करने की कृपा करें।

खबरें और भी हैं...