मुस्लिम समाज के प्रति दुश्मनों वाला व्यवहार कर रहा है प्रशासन-राजपाल बालियान

शारिक खान

मुज़फ्फरनगर। शाहपुर बुढ़ाना विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राजपाल बालियान ने दैनिक भास्कर की टीम से खास मुलाकात मे अपने विचार रखे उन्होंने मुख्यमंत्री पर विश्वास जताते हुए कहा कि आज वो पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री है, उन्हें हमारी सुनवाई करनी चाहिए हाल ही जोला गाँव की घटना को लेकर राजपाल बालियान ने पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्लिम समाज के साथ किए गए व्यवहार को लेकर ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुस्लिम समाज के प्रति दुश्मनों वाला व्यवहार कर रहा है प्रशासन, उन्होंने बताया कि ट्वीट करने के बाद उस पर कार्यवाही हुई और दोनों सिपाहियों को सस्पेंड किया गया, फिर उन्होंने कुछ दिन पहले सिपाहियों द्वारा पाल समाज के दो लड़कों की पिटाई करने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को बिना वज़ह प्रताडित न किया जाए अगर ऐसा होता है तो उन्हें चाहे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाना पड़े ,या सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़नी पडे तो वो भी करेंगे और मुख्यमंत्री इसे संज्ञान मे भी लेंगे क्योंकि उन पर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि रमज़ान के माह मे लोगों को सुख शांति से रहने दे, और उन्हें सुविधाएं मुहैया कराएं, अमन चैन कायम रखने मे सहयोग करे ।

खबरें और भी हैं...