अतुल शर्मा
नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के 14-A में पुलिस की बावरिया गिरोह के साथ मुठभेड़,3 बदमाशो को लगी गोली,2 बदमाश फरार,एक हाईवा डंपर बरामद सभी बदमाश बावरिया ग्रुप के बताए जा रहे हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक तीनों बदमाशों पर 25-25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित है। तीनों बदमाशों के नाम अजय,धोलू व किशनपाल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से एक लाखं 52 हज़ार रुपए भी बरामद किए हैं। बदमाशों के नाम अजय,धोलू व किशनपाल बताए जा रहे हैं।