
रिपोर्ट- नवीन गौतम
हापुड़ अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया के आगमन पर जिलाध्यक्ष डा० विपिन गुप्ता व प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह दिखा तथा जोरदार नारेबाजी भी की। इस दौरान रायल पैलेस होटल में पत्रकारों से प्रेसवार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने कहा की अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन भारत वर्ष में वैश्य एकता के लिए कार्य करने वाला सबसे प्राचीन संगठन है, जिसके साथ वैश्य समाज के सभी उपवर्ग सम्बद्ध है। उन्होंने कहा की संगठन की गतिविधियाँ उत्तर प्रदेश में सक्रिय है तथा पुनः सभी जनपदों में इकाईयों को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों को जिलो में प्रवास कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 26 पश्चिमी जनपदों की क्षेत्रीय कार्यसमिति मेरठ महानगर में आज ही आयोजित है, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष व महामंत्री तथा प्रदेश पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहेंगे। सुधीर एस. हलवासिया ने कहा की प्रदेश में वैश्य समाज की आबादी 23 फीसदी है जिसमें कुल 52 उपवर्ग विद्यमान है। हम सभी वैश्यों को संगठित कर आबादी के सापेक्ष अधिकारी की मांग बुलन्द करेंगे जिसको लेकर उत्तर भारत का एक प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 5 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होना है, जहां उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के सभी राज्यों से वैश्य प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। परिवर्तन कान्ति से ही आता है वैश्य समाज को भी सजगता के साथ उस पथ पर आगे बढ़ना होगा। आर्थिक सत्ता के साथ राजनैतिक सत्ता पर भी हमें अधिकार बनाने की आवश्यकता है। वैश्य देश की आर्थिक गतिविधियों का रीढ़ है देश के विकास की कोई भी गति बिना हमारे अधूरी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद गिरीश संधी ने देश भर में समाज को एकत्रित करने के लिए कई यात्रायें की है संगठन की शाखाओं का विस्तार करते हुए विदेशों में बसे प्रतिनिधियों को जोड़ने के लिए प्रतिवर्ष पदाधिकारियों सहित मॉरिशस, दुबई सिंगापुर, हाँगकाँग और नेपाल में भी बैठकें की है। साथ में आये प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरी ने कहा कि आगामी 5 जून को होने वाले सम्मेलन में प्रदेश के सभी जनपदों से कार्यकर्ता हजारों की संख्या में दिल्ली पहुंचेंगे। जहाँ वैश्य समाज की एकजुटता व शक्ति का प्रभाव दिखलाइए। प्रदेश भर में हमारी युवा व महिला ईकाई भी सक्रिय है। हापुड़ जनपद से भी जिलाध्यक्ष डॉ विपिन गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली जायेंगे। जिलाध्यक्ष डॉ विपिन गुप्ता, प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल, मोहित साड़ीवाले, अनुज गर्ग पूर्व सभासद, मोहित बसल, राजीव गर्ग, मनोज गर्ग, सचिन सर्राफ, अनुज कबाडी, अभिषेक गोयल, करूण कसल, उदय कसल आदि उपस्थित रहे।