जितेंद्र कुंडू
मुरादनगर। प्रयागराज में स्थित हाईकोर्ट मे नौकरी लगवाने के नाम पर बचपन के दोस्त ने युवकों से लाखो रूपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की है। जानकारी के अनुसार नगर की राधेश्याम फेस -1 कॉलोनी निवासी मोहित ने बताया कि आरोपी युवक नगर जलालपुर रोड पर रहता था। दोनों बचपन के दोस्त थे। उसने कहा कि वह प्रयागराज में स्थित हाईकोर्ट मे चपरासी की नौकरी लगवा देगा। उसके लिए उनसे 2 लाख 50 हजार रुपए की मांग की । उसने उसके बैंक खाते मे रूपए जमा कर दिए । लेकिन आज तक नौकरी नहीं लगी है। तथा रूपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।