यूपी : घर में सो रही दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या, मचा हडकंप 

अभी तक किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई

इटावा. उत्तरप्रदेश के इटावा में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत पचावली गांव में देर रात घर में घुसकर सो रही दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए । मृतक बहनों के परिजनों ने परिवार के ही दो लोगो पर जमीनी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

जानिए क्या है पूरा मामला

इटावा में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के पचावली गांव में देर रात घर में सो रही दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । दोनों बहनो में लक्ष्मी (18वर्ष) और सुनीता 30 वर्ष है । मृतक बहनों के परिजनों ने गांव के ही चचेरे परिवार के लोगो पर जमीनी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है ।

मृतक बहनों की माँ ने बताया कि दोनों बहनों में एक नीचे वाले कमरे और एक ऊपर वाले कमरे में सो रही थी देर रात तक़रीबन 3 बजे उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी जब तक वह उनके पास पहुंची तब तक हत्यारे भाग चुके थे । बहनों की माँ ने परिवार के ही दो लोगो पर हत्या करने का आरोप लगाया है ।

भाई ने बताया

मृतक बहनों के भाई संजय ने बताया कि देर रात उन्हें भी गोली चलने की आवाज सुनाई दी आवाज सुनने के बाद जब वह जागे और कमरे में जाकर देखा तो दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी और हत्यारे भाग चुके थे संजय ने पारिवारिक जमीनी रंजिश के चलते परिवार के ही दो लोगो पर हत्या करने का आरोप लगाया है ।

क्या कहते है एसएसपी 

इस हत्याकांड के मामले में इटावा एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को बुधवार देर रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि पचावली गांव में दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक बहनों के भाई ने पड़ोसियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है । पुलिस ने दोनों पड़ोसियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है । घटना का जल्द ही अनावरण कर दिया जायेगा ।

वारदात के वक्त परिवार के लोग अलग कमरे में सो रहे थे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट