
मसरुर खान/कुलदीप सिंह
उदी इटावा:- इटावा ग्वालियर हाईवे पर आटो और कार की आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में आटो चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बढपुरा थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के फूफ थाना क्षेत्र से आटो मे सवार होकर आधा दर्जन बिहारी मजदूर लोग इटावा स्टेशन पर जा रहे थे। वहां से इन सभी लोगो को ट्रेन द्वारा बिहार के रवाना होना था। फूफ से आते समय बढपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा ग्वालियर मार्ग एनएच 92 हाईवे पर स्थित जीजीआईसी स्कूल उदी के सामने कार और आटो की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें आटो चालक सहित उसमे सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए क्रमशः 1. आटो चालक मुकेश पुत्र जोधा सिंह निवासी विंडवा कला थाना चकरनगर इटावा। 2. अनिल पुत्र अनंत निवासी मधवापुर थाना भवानीपुर जिला पुर्निया बिहार 3. रोहित पुत्र सुखदेव 4. निर्मल पुत्र जवाहर 5. मिथुन पुत्र विजेंद्र 6. हीरालाल पुत्र सिकंदर निवासी उपरोक्त को बढपुरा थाना पुलिस ने जिलाअस्पताल मे भर्ती कराया है।