
केयर एंड प्रोटेक्शन फण्ड की धनराशि से मिला उपचार
इमरान हुसैन/दैनिक भास्कर
रामपुर। मिशन समर्थ के अंतर्गत जिले के दिव्यांग बच्चों को सर्जरी के माध्यम से समर्थ बनाने की जिला प्रशासन की पहल अब साकार रूप ले रही है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माॅदड़ के नेतृत्व में जिले के ऐसे 65 बच्चे चिन्हित कराए जा चुके हैं जिन्हें सामान्य या विशेष सर्जरी से ठीक किया जा सकता है।
पहले चरण में टीएमयू में सर्जन डॉ. अरोड़ा द्वारा 05 बच्चों की सफल सर्जरी की गई।
इस बच्चों में 12 वर्ष की आरुषि, ढाई वर्ष की सेबी, 03 वर्ष का फरहान, 17 वर्ष के रेहान और 03 वर्ष के अली हसन शामिल हैं।
साथ ही 22 अप्रैल को 20 बच्चों की स्क्रीनिंग होगी उसके बाद 16 मई को 05 बच्चों की सर्जरी होगी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने टीएमयू पहुँचकर सर्जरी के उपरांत भर्ती इस बच्चों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की तथा बच्चों का हालचाल जाना साथ ही सर्जन से मुलाकात करके बच्चों के उपचार की अवधि और अन्य बच्चों की सर्जरी के बारे में बातचीत की।
केयर एंड प्रोटेक्शन फण्ड के अंतर्गत संचालित मिशन समर्थ जन्मजात अथवा किसी दुर्घटनावश दिव्यांग होने वाले बच्चों की हर संभव मदद करने और सामान्य जीवन प्रदान करने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रोग्राम मैनेजर सलमान भी मौजूद रहे।