
कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने की घटना मामला
मसरुर खान इटावा
इटावा Iभरथना के नगरु गांव निवासी आग लगाने का प्रयास करने वाली महिला ने बताया कि उसकी जगह उसके ताऊ के लड़को इत्यादि ने उसकी जगह पर कब्जा कर लिया है और खाली करने पर जान से मारने की धमकी देते है
थाना चौकी का चक्कर लगा कर थक चुकी महिला ने मिट्टी का डाल कर आग लगाने का प्रयास किया
मौके पर मौजूद लोगों ने महिला के हाथ से माचिस छीन कर आग लगाने से रोका
सूचना पर पहुँचे एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसडीएम सदर राजेश कुमार और सीओ सिटी अमित कुमार ने महिला से बात कर कार्यवाही आश्वासन दिया
एसपी ग्रामीण सत्यवीर सिंह ने इंस्पेक्टर भरथना कृष्ण पटेल को बुलाकर मामले की जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया।
दैनिक भास्कर डिजिटल