सुल्तानपुर। शासन के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव पर बुधवार को कूरेभार और धनपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सुलतानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने कुरेभार एवं धनपतगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में विभाग द्वारा मातृ शिशु स्वास्थ्य परिवार, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबधी सेवाओं के साथ साथ नेत्र, बधिरता, ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सीय परामर्श प्रदान किये जा रहे हैं। उद्घाटन के दौरान विनोद सिंह के पुत्र पुलकित सिंह और सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार भी साथ रहे।
स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य सम्बन्धी कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
इस दौरान विनोद सिंह ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने गरीबो के लिये तमाम योजनाएं लागू की है। आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सरकारी तो सरकारी प्राइवेट अस्पतालों में गरीबों का परिवार सहित निःशुल्क इलाज किया रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भी भेदभाव सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
विनोद सिंह ने कहा कि इस मेले में अन्य सहयोगी विभाग डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग एवं आयुष्मान भारत के द्वारा स्टाल लगाया गया है। जिसमें उन विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है। लिहाजा ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में पहुंचे, योजनाओं की जानकारी लें और लाभ उठाएं।
वहीं स्वास्थ्य मेले में विधायक विनोद सिंह के पुत्र पुलकित सिंह भी योजनाओं की जानकारी लेते दिखे। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ करते हुये कहा कि आज केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार तेज कर दी है। आने वाले समय में हर क्षेत्र में विकास दिखाई पड़ेगा। वहीं सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी गरीब पात्रों को लाभ दिलाया जाय।
उन्होंने कहा कि यदि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को नही मिल रहा है तो वे उनसे जिला पंचायत स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। सांसद मेनका गांधी के निर्देश पर उनकी पूरी टीम सभी की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहती है। इस दौरान त्रिनेत्र पाण्डेय, उत्तम सिंह, जगप्रसाद जायसवाल, यमुना पाण्डेय, ब्रजभूषण मिश्रा, देवी प्रसाद पाण्डेय, कृष्णदेव मिश्र, अखिल तिवारी, नवनीत सिंह सोनू ब्लाक प्रमुख कूरेभार एवं राजेंद्र मिश्रा, अवध कुमार सिंह, डब्लू मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।