
संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस/मुरसान। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सी0एच0सी0 मुरसान में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने फीता काटकर किया। स्वास्थ्य मेले की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस डा0 अनिल सागर वशिष्ट द्वारा की गयी।
स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों के 12 स्टॉल लगाये गये जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, आयुष विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास विभाग आदि विभागों के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में लाभार्थियों को जागरूक किया गया। साथ ही चिकित्सकों यथा अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन आदि के द्वारा स्वास्थ्य मेले में आये रोगियों को उपचार प्रदान किया गया। स्वास्थ्य मेले में कुल 1298 मरीजों की जॉच के उपरान्त उनका उपचार किया गया साथ ही टेलीमेडिसिन, आभा आई डी, दवा वितरण, कोविड-19 टीकाकरण, नियमित टीकाकरण आदि स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गयी। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया तथा 70 आयुष्मान कार्ड बनाऐ गये। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव गुप्ता द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी। विशेष अतिथि ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय द्वारा ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं के सफल संचालन हेतु हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई की रस्म करायी गयी साथ ही हेल्थी बेबी को पुरूस्कार वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेला का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबन्धक बलवीर वर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु०स्वा०केन्द्र मुरसान डा0 सिद्धार्थ सिंह भदौरिया द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ब्रजेश कुलश्रेष्ठ, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक प्रशान्त शर्मा एवं सामु० स्वा0 केन्द्र मुरसान का समस्त स्टाफ उपस्थित था।