कानपुर : सैण्ट्रल से कार में बैठे परिवार के साथ हुई जहरखुरानी, नाती व दादी मिली, दादा की तलाश जारी

घाटमपुर। क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास रोड के किनारें एक वृद्ध महिला बेसुध हालात में पड़ी मिली। ग्रामीणों ने 108 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस द्वारा वृद्ध महिला को बेसुध हालत में घाटमपुर सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरो ने महिला का उपचार किया। होश में आने पर महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी है। सीएचसी में पहुंचे परिजनों के साथ महिला अपने घर चली गई है। उन्नाव जिले के रामखेड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय चंद्राणी ने बताया कि वह मुम्बई में किराए पर रहते है। देर पति चंद्रमूल नाती तनिष्क के साथ कानपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरी थी। कानपुर सेंट्रल से बाहर आते ही उन्हें एक कार मिली कार में एक महिला बैठी थी। वह परिवार सहित उसी में बैठकर चल दिये गंगा पुल के पास पहुंचते ही कार सवार ने सभी को चाय पिलाई जिंसके बाद जब आंख खुली तो दादी चंद्राणी घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास पड़ी मिली। वही नाती तनिष्क पनकी रेलवे स्टेशन के बाहर पड़ा मिला।

पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सूचना दी। वृद्ध महिला को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां होश में आने के बाद महिला में पुलिस को जानकारी दी है। सूचना पर घाटमपुर सीएचसी पहुंचे परिजन महिला को अपने साथ ले गए। वही पति की तलाश पुलिस कर रही है।

मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी है महिला को परिजन अपने साथ ले गए। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वही पुलिस पति की तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले