38 करोड़ के बजट से होगा मवाना का विकास

मेरठ/मवाना। नगर पालिका परिषद मवाना के बोर्ड की बैठक सभागार में पालिकाध्यक्ष अयूब कालिया की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह के संचालन में आयोजित की गयी। जिसमें पालिका का वार्षिक बजट सर्व सहमति से पारित किया गया। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक सुबह 11 बजे प्रारम्भ हुयी। जिसमें सभासद दीन मोहम्मद ने संभावित बजट पर आपत्तियां जताई, लेकिन किसी भी सभासद ने बजट का विरोध नहीं किया। जिस पर बोर्ड ने सर्व सहमति से 38 करोड़ रुपए का बजट पारित कर दिया। बोर्ड बैठक में गत प्रस्ताव की भी पुष्टि की गयी तथा अध्यक्ष की अनुमति से निमार्ण तथा विकास कार्यो के कई प्रस्ताव भी पारित किये गये। बोर्ड बैठक में सभासद ताज मोहम्मद, वाजिद अंसारी, शाह आलम, संजय, नंद किशोर, एकता, वाजिद गाडा, सलेक चंद, हिमांशु जैन, फैयाज अंसारी, बिटटू सभासद, सुशीला चौहान आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यालय अधीक्षक लाखन सिंह, अवर अभियंता जयपाल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले