
मेरठ/बहसूमा। डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में अग्निशमन विभाग के कुछ अधिकारी आए। उन्होंने छात्रों को बताया, आजकल गर्मी का मौसम चल रहा है और इस मौसम में जगह-जगह आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने बच्चों को आग से बचाव आदि के बारे में जानकारी दी, साथ ही यदि किसी कारणवश आग लग जाती है, तब हमें क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। आग से जलने पर हमें क्या-क्या प्राथमिक उपचार करने चाहिए, इन सब के बारे में बच्चों को जानकारियां दी। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने कहा, हम बच्चों को जागरूक करेंगे तो वह न केवल आने वाली आपदाओं का सामना कर पाएंगे, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी इनसे बचने के तरीकों को बताकर होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य जिया जैदी, कोआॅर्डिनेटर अनुज त्यागी, सुब्रत चटर्जी, तनवीर अहमद, मुकुल त्यागी, गौरव यादव, अमित शर्मा, अलका गुप्ता आदि अध्यापक मौजूद रहें।