
मेरठ/सरधना। नानवेज की बिक्री के शक में गत दो अप्रैल को सरधना में हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पुलिस चौकी के निकट एक दुकान और ठेली पर तोड़फोड़ करते हुए दुकानदारों के साथ मारपीट की थी, इस मामले में पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन खटीक पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी। अब सचिन खटीक सहित चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस संबंध में मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी जाहिद पुत्र ताजुद्दीन और साजिद पुत्र हाजी शाहिद निवासी मोहल्ला शेखान की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। सचिन खटीक पुत्र सोमपाल निवासी गढ़ी खटीकान, मोहित ठाकुर निवासी गुजरान गेट, आशीष पुत्र भरत सिंह निवासी पुलिस चौकी चमारान, विक्की सैनी पुत्र महेन्द्र सैनी निवासी तहसील रोड, ऋषभ जैन निवासी गुजरान गेट, दीपक विश्वकर्मा पुत्र भोपाल निवासी गुजरान गेट, योगेन्द्र निवासी गुजरान गेट, अजय सैनी पुत्र राजेन्द्र सैनी निवासी तहसील रोड व लगभग 20 अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मुकदमा तो कायम कर लिया, लेकिन आज तक भी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में हमलावरों की गिरफ़्तारी नहीं होने पर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। पुलिस ने संगीत सिंह सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी। अब सचिन खटीक, विक्की सैनी, मोहित ठाकुर व आशीष के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए है