भास्कर ब्यरो
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में चंद्र दर्शन के अनुसार ईद उल फितर का त्यौहार मनाए जाने हेतु कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में समस्त धर्मों व धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम वर्ग द्वारा रमजान माह. 3अप्रैल से मनाया जा रहा है चंद्र दर्शन के अनुसार ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जाएगा। सभी अधिकारी सतर्क व सजग रहें।
किसी भी प्रकार की अफवाह या किसी सांप्रदायिक घटना को तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न धर्मो व धार्मिक गुरुओं से अपील किया गया कि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम/ जुलूस अथवा पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हो। यह सुनिश्चित करें कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो, साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि छतो/भवनों पर स्थापित विस्तारक यंत्रों की आवाज परिसर से बाहर न जाए।
सार्वजनिक स्थान जहां लाउड स्पीकर या लोक संबोधन प्रणाली या ध्वनि का कोई अन्य स्रोत जैसे डी0जे0 आदि उपयोग में लाया जा रहा है, में ध्वनि स्तर, क्षेत्र के लिए निर्धारित ध्वनि स्तर से 10 डेसीबल अधिक या अधिकतम 75 डेसीबल जो भी कम हो, से अधिक नहीं होगा। सांप्रदायिक व आपराधिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए । सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने/ अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाए। किसी भी संप्रदाय /वर्ग द्वारा सड़कों पर प्रदर्शन/ भड़काऊ नारेबाजी न किया जाए, साथ ही साथ बाल राइटिंग/ बैनर /पोस्टर आदि के माध्यम से प्रतिक्रिया व्यक्त न की जाए। किसी भी प्रकार की जुलूस/ बैठके/ भड़काऊ भाषण, जिनसे अराजकता फैलने की संभावना हो, उन पर त्वरित/ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, विभिन्न धर्मो के धार्मिक गुरु तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।