
मेरठ/सरधना। अतिरिक्त दहेज के रूप में बुलेट व एक लाख रुपये की मांग पूरी ना होने पर दहेज लोभी ससुराल वालों ने पहले महिला का उत्पीड़न किया। बाद में पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना सरधना क्षेत्र के गांव टेहरकी निवासी उमर दराज ने अपनी पुत्री गुलिस्ता का निकाह नदीम पुत्र सत्तार निवासी भावनपुर के साथ किया था। बताया गया कि शादी के बाद से ही गुलिस्ता के ससुराल वालों ने दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था। ससुराल वाले एक लाख की नगदी व बुलेट की मांग कर रहे थे। मांग पूरी ना होते देख उन्होंने गुलिस्ता का जमकर उत्पीड़न किया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब गुलिस्ता अपने पिता के घर रह रही थी। बताया गया कि गुलिस्ता का पति नदीम, जेठ करीम, ससुर सत्तार, नंद नसरीन गांव टेहरकी आए और गुलिस्ता के साथ मारपीट की, साथ ही उसके पति ने तीन तलाक बोल दिया और वहां से फरार हो गए। पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और आपबीती सुनाते हुए उक्त हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।