
लखीमपुर खीरी : सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह चतुर्थ के अंतर्गत तृतीय दिवस में ई-रिक्शा, टेंपो, टैक्सी, स्कूल वैन के चालक परिचालक, स्कूली बच्चों एवं आम जनमानस को पंडित दीनदयाल चौराहा एवं खीरी कस्बा में यातायात नियमों के बारे म्यूजिक के माध्यम से जानकारी दी गई एवं पंपलेट वितरण किए गए यातायात नियमों के बारे में बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें, भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टण्ट बाइकिंग से बचें, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें। इसी तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे। जिससे दुर्घटना में कमी आएगी यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगा। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले विशेष रुप से बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात करने वाले 85 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालान किया गया।
उक्त अभियान में सहायक संभागीय अधिकारी रमेश चंद्र चौबे एवं यातायात पुलिस खीरी मौजूद रही। साथ ही पीलीभीत बस्ती मार्ग एलआरपी चौराहे के निकट एफसीआई गोदाम के सामने ट्रक ड्राइवरों के आंखों की निशुल्क जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन सतत सेवा संस्थान लखीमपुर खीरी द्वारा दिनांक 20.04.2022 से 26.04.2022 तक आयोजित की जा रही है।