कानपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह में हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर जागरूकता अभियान चला

कानपुर। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18 से 24 अप्रैल तक चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कानपुर जनपद में किया जा रहा है। तृतीय दिवस को सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जनपद में चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया गया। बिना सीट बेल्ट हेलमेट लगाए तो है गलत दिशा में वाहन चलाने के विरुद्ध सद्भावना पूर्ण प्रवर्तन कार्रवाई शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में करते हुए कुल 80 चालान किया गया। 

एआरटीओ प्रवर्तन सुनील दत्त ने बताया कि चेकिंग के दौरान उल्लंघन कर्ताओं को कोविड-19 से बचाव एवं सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो क्लिप को मोबाइल के द्वारा दिखाया गया तथा जागरूक किया गया इसके साथ-साथ जनपद के विभिन्न स्थानों दादा नगर ,विजय नगर चौराहा, पनकी, दलहन , फजलगंज कल्याणपुर आदि क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए पंपलेट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त रोडवेज बस के आसपास अवैध ढंग आवाज संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग की कार्रवाई करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार प्रसार किया गया।

उक्त अभियान के दौरान यात्री एवं माल कर अधिकारी विनय पांडे साथ में रहकर प्रवर्तन कार्रवाई एवं यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु चालकों को जागरूक किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले