मामूली बात पर दो पक्षों में हुई फायरिंग

गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप

गनीमत रही कि पुलिस गस्त होने से टला बड़ा हादसा

एमजे चौधरी
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के मिसल गढ़ी में उस समय हड़कंप मच गया। जब दो पक्षों के मामूली विवाद पर एक पक्ष द्वारा ताबड़तोड़ तीन फायरिंग की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। वही गनीमत रही कि पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा होने से बच गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार को थाने लाकर पूछताछ में जुटी है और आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार बता दें कि क्षेत्र के ही रहने वाले जयंत और मोगली द्वारा जिम में हुए विवाद को लेकर आकाश ऋषभ और अभिषेक के बीच तनातनी चल रही थी। और चश्मदीदों के अनुसार बताया जा रहा है कि इसी बात पर दोनों पक्षों में पहले तू तू मैं मैं हुई फिर दोनों ही पक्षों की तरफ से गाली गलौच शुरू हो गई। इसी बीच दोनों पक्षो में से किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। लिहाजा सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी युवक फरार हो गए। पुलिस पीड़ित पक्ष को थाने लाकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर पूछताछ में जुटी है। एएसपी आकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मिसल गढ़ी इलाके में दो पक्षों के विवाद में फायरिंग की सूचना के आधार पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। दोनों ही पक्षों के विवाद का भी स्पष्ट रूप से कारण पता नहीं चल पाया है। लिहाजा पीड़ित पक्ष से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें