स्वास्थ विभाग ने की सभी तैयारियों को पूरा
एमजे चौधरी
गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शपथ ग्रहण के बाद अपने 100 दिन के जो कार्यक्रम तय किया गया था। उस पर खरे उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। यानी के मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादे को निभाने का कार्य बखूबी कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 23 अप्रैल को होना तय हुआ है। जानकारी के अनुसार बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री की शपथ लेने के उपरांत अपने 100 दिन के कार्यक्रम का प्लान तैयार किया था । जिस पर कार्य करते हुए जनता के बीच अपने 100 दिन के कार्य को करके जनता की सेवा भाव का जो बीड़ा उठाया है उस पर खरे उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच 23 अप्रैल को डासना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन होना भी तय हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर 23 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले ब्लॉक स्वास्थ्य मेले की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और स्वास्थ्य मेले में सभी तरह की इलाज करने के लिए डॉक्टर भी मुस्तैदी के साथ जुटेगे । हर तरह के मरीजों का इलाज स्वास्थ्य मेले में होगा। उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उनके चेकअप वगैरह भी किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर तमाम तरह के कार्य को पूरा कर लिया गया है। जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर के द्वारा किया जाना तय हुआ है।