प्रदेश सरकार माटीकला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गंभीर : बोर्ड अध्यक्ष

शहजाद अंसारी

बिजनौर। माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति ने कहा कि उ0प्र0 सरकार माटीकला उद्योग को विकसित करने और उसे रोजगार का साधन बनाने के लिए प्रतिबद्व है। उन्होंने बताया कि माटी कला उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जिसको प्रशिक्षित कर क्रियाशील किया जा सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रजापतियों के परम्परागत कौशल से संबंधित जो पट्टे आवंटित किए गए हैं, यदि उन पर किसी का कब्जा है तो प्राथमिकता के आधार पर उसे कब्जामुक्त कराना सुनिश्चित करें। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति आज दोपहर कलेक्टेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने माटीकला के परम्परागत कारीगरों के उत्थान एवं माटीकला की आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई तथा माटीकला के आवंटित पट्टों पर हुए अवैध कब्जों को हटवाने तथा माटीकला के नये पट्टे आवंटन के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त लक्ष्य यथाशीघ्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र से आये प्राचार्य को निर्देशित किया कि वे प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए, प्रशिक्षण से सम्बंधित लक्ष्यों की पूर्ति समय से करायें। उन्होंने समीक्षा करते हुए पाया कि जिला बिजनौर में कुल 197 गांव हैं, जिनमें मिट्टी के व्यवसाय से जुड़े लोग प्रवास करते हैं, कार्यरत कुम्हार परिवारों की संख्या 1227 तथा मिट्टी के कार्य के व्यवसाय से जुड़े परिवारों की संख्या 1090 है, जिनको शत प्रतिशत रूप से मिट्टी के पट्टे आवंटित हैं। समीक्षा के दौरान अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री माटी कला टूल किट्स कार्यक्रम के अंतर्गत 25 लाभार्थियों को विद्युत चाक तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। उन्होंने जिला अग्रिणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि माटीकला उद्योग के विकास से संबंधित ऋण के लिए प्राप्त होने वाली पत्रावलियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें ताकि माटी उद्योग के विकास में अपेक्षित प्रगति लाई जा सके। इस अवसर पर समस्त एसडीएम जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण व प्रजापति समाज के कारीगर उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले