बकायेदारों से राजस्व वसूली के लिए चलाया जा रहा अभियान: एडीएम

शहजाद अंसारी बिजनौर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बडे बकायेदारों से राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत तहसील चांदपुर के एक बडे बकायादार द्वारा धनराशि जमा न किए जाने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बडे बकायेदारों से राजस्व वसूली किए जाने के लिए अभियान जारी रहेगा और यदि उनके द्वारा धनराशि जमा नहीं कराई जाती है तो उन्हें भी जेल भेजा जाएगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार बीते दिन अपने कार्यालय कक्ष में तहसील चांदपुर क्षेत्र के अधिकारियों एवं राजस्व कर्मियों के साथ राजस्व वसूली के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी बडे बकायादार, जिनके द्वारा ऋण के सापेक्ष धनराशि जमा नहीं कराई जा रही है, उनसे वसूली अभियान संचालित किया जा रहा है ताकि शासन को राजस्व प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि उक्त निर्देशों के क्रम में आज उत्तर प्रदेश खाद्य एंव आवश्यक वस्तु अधिनियम लि0, 17 गोखले मार्ग, लखनऊ के अंकन 10,10,3253/रूपये के बकायादार रविन्द्र कुमार पुत्र जसराम सिंह, निवासी ग्राम गन्धौर, तहसील चान्दपुर, जिला बिजनौर द्वारा बकाया जमा न करने के कारण 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चांदपुर हिमांशु कुमार, तहसीलदार चांदपुर चंद्रकांता, नायब तहसीलदार निर्भय कुमार साही के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले