क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित पब्लिक स्कूलों के विरूद्ध उपजिलाधिकारी एवं बीईओ के नेतृत्व में चलाया गया अभियान

  • अभियान के दौरान लगभग आधा दर्जन फर्जी स्कूल किए सीज

पवन पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस/सिकंदराराव। तहसील क्षेत्र में अमान्य रुप से संचालित पब्लिक स्कूलों के विरूद्ध उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा एवं बीईओ उदित कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
जिसके अंतर्गत ग्राम फरीदाबाद में स्थित एस0टी0एस0 (टी0आर0बी0) पब्लिक स्कूल फरीदाबाद, माँ गायत्री पब्लिक स्कूल निहालपुर सिकन्दराराव, किसान पब्लिक स्कूल टीकरी कलां सिकन्दराराव, सरस्वती शिक्षण संस्थान टीकरी कलां/पंचायती स्कूल टीकरी कलां सि0राव तथा सचिन (शकुन) मुरारी पब्लिक स्कूल करमपुर सिकन्दराराव का उपजिलाधिकारी सिकन्दराराव की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय संबंधित दस्तावेज उपलब्ध न होने की दशा में उप जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत नोटिस तामील करते हुए तत्काल विद्यालयो को सीज कराया गया। तथा निकटस्थ परिषदीय विद्यालय के इंचार्ज प्रधान अध्यापक को बुलाकर बच्चों के नामांकन की जिम्मेदारी दी गई एवं संचालको द्वारा लिखित रूप उपलब्ध कराया गया कि वह भविष्य में अमान्य विद्यालय का संचालन नहीं करेंगे। इसके साथ ही एसडीएम ने चेतावनी जारी की गई कि भविष्य में क्षेत्र में अमान्य विद्यालय संचालित पाये जाने पर कडी कार्यवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले