
पवन पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली पुलिस ने मुखविर की सूचना पर पंत चौराहा से 25 हजार के इनामी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बता दें कि कस्बा पुरदिलनगर में कुछ समय पहले मुरली मनोहर महाराज के मंदिर में अज्ञात बदमाशों द्वारा पुजारी एवं उसकी पत्नी को बंधक बनाकर ठाकुरजी एवं राधा रानी की अष्ट धातू की छोटी – बड़ी मूर्तियां, लडडू गोपाल की प्रतिमा एवं बीस हजार रुपए नगद तथा पुजारिन के कान के कुंडल व सोने की चेन छीनकर ले जाने का अभियोग कमल माहेश्वरी पुत्र राजीव माहेश्वरी निवासी मुख्य बाजार पुरदिलनगर ने अज्ञात के रुप में पंजीकृत कराया था। इसमें पुलिस ने कुछ लोगो को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था लेकिन प्रमोद जाटव उम्र 25 वर्ष पुत्र कालीचरन निवासी विसाना थाना चंदपा पर एसपी द्वारा 25 हजार का इनाम 2 अप्रेल को घोषित किया गया था। पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि प्रमोद स्थानीय पंत चौराहे पर किसी का इंतजार कर रहा है तो पुलिस ने इस 25 हजार के इनामी को यहां से धर-दबोचा। तथा गिरफ्तार कर जेल भेजा है।