कल्याण बोर्ड के गठन के एलान का धार्मिक नगरी के संतों ने किया स्वागत

कल्लू वर्मा

मथुरा(वृंदावन)सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर लोक कल्याण संकल्प के तहत बुजुर्ग संतो, पुजारियों व पुरोहितों के लिये कल्याण बोर्ड के गठन के एलान का धार्मिक नगरी के संतों ने स्वागत किया है। संतो ने इसे सनातनी परम्परा के उन्नयन की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को धर्मार्थ कार्य,संस्कृति व पर्यटन विभाग के प्रजेंटेशन के बाद 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी है।जिसमे लोक कल्याण संकल्प के अंतर्गत बुजुर्ग संतो, पुजारियों व पुरोहितों के लिए कल्याण बोर्ड के गठन का एलान किया है। उमाशक्ति पीठाधीश्वर रामदेवानन्द सरस्वती का कहना है कि यह ऐतिहासिक फैसला है।इससे आर्थिक रूप से उपेक्षित पुजारियों व तीर्थ पुरोहितों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि जो कार्य आजादी के बाद ही हो जाना चाहिए था।वो अब योगी सरकार ने पूरा किया है।
जिसके लिए वह योगी जी को धन्यवाद देते है। महाराज श्री ने कहा कि योगी संत के साथ साथ मठाधीस भी है, इसलिये वह जानते है कि क्या होना चाहिए।
कहा कि सभी संत मिलकर उन्हें आशीर्वाद देते है कि वह मुख्यमंत्री ही नही बल्कि प्रधानमंत्री भी बने।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले