जितेंद्र कुंडू

मुरादनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया जिला चिकित्सा अधिकारी अशोक शंखधर तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।इस अवसर पर लोगों की विभिन्न बीमारियों की जांच के साथ ही उन्हें रोगों से बचाव के उपाय बताए गए प्रदर्शनी के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मेले में पहुंचे लोगों की जांच इलाज तथा जागरूकता के लिए कई प्रयास किए गए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।