भास्कर ब्यूरोअम्बेडकरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया। मेले के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राणा वीर सिंह रहे।
कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह ने किया कार्यक्रम में सर्वप्रथम क्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि डॉ हरिओम पांडे एवं उनके साथ आए अन्य अतिथियों ने माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय भीटी की दो बच्चियों ने सरस्वती वंदना गीत गाया और कार्यकर्ती वंदना द्विवेदी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत गाया। तत्पश्चात सभी आगंतुकों ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर जाकर पोषण कलर्स पर दीप प्रज्वलित किया, तत्पश्चात मौसम के अनुसार साग सब्जियों के माध्यम से एवं सहजन की पत्तियों से निर्मित विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया और कार्य कृतियों की कर्तव्य निष्ठा की प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि ने तथा उनके साथ विशिष्ट अतिथि ने 3 महिलाओं की गोद भराई की और दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न स्थानों की जांच की गई, जहां पर शुगर और ब्लड प्रेशर तथा विभिन्न अन्य प्रकार की जांच की जा रही थी। उस स्टाल पर जाकर डॉ हरिओम पांडे ने अपना बीपी चेक कराया और संतुष्टि व्यक्त की। इसके पश्चात शिक्षा विभाग तथा महिला युवा कल्याण मंच तथा कृषि विभाग एवं पंचायत विभाग आयुष के विभिन्न स्टालो की जांच की और आयुष्मान कार्ड बनवाने पर मेडिकल अफसर आशुतोष श्रीवास्तव को विशेष दिशा निर्देश दिया। मेले में डॉ मनोज सिंह, डॉक्टर ओम विकास मिश्रा, रिंकी डॉ रश्मि तथा जिले से आए हुए अपर चिकित्सा अधिकारी तथा डॉ संजय श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया। उप जिलाधिकारी भीटी ने मेले में प्रतिभाग किया तथा भारी संख्या में लगभग 500 मरीजों को चिकित्सीय सेवाएं दी गई। डॉ ललित तिवारी योग शिक्षक ने उपस्थित जनसमुदाय को विभिन्न योग को करा कर तनाव शुगर ब्लड प्रेशर गठिया को दूर करने के लिए योगासन तथा प्राणायाम बताया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने भी अपना प्रतिभाग दिया अंत में बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक आशुतोष श्रीवास्तव ने मुख्य क्षेत्र के साथ सभी गणमान्य का आभार व्यक्त किया।