
हाइवे के दोनो तरफ पड़ने वाले गांवों के तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जाए
कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अलीगढ़ कानपुर हाईवे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आई आईटी से बिल्हौर तक बने रहे हाईवे निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिग्रहण के मामलों में ग्रामीणों का तत्काल मुआवजा देते हुए तत्काल कब्जा खाली कराते हुए कार्य कराया जाए।कार्यदाई संस्था पीएनसी कनेक्टिंग रोड का पैच वर्क कराए ताकि लोगो को सुगम यातायात मिले।
निर्माण कार्य के चारो तरफ पानी का छिड़काव किया जाता रहे। लेबरों तथा मशीनो की संख्या बढाते हुए कार्य को तेजी से पूर्ण कराया जाए। राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण के दोनो तरफ पड़ने वाले गांवों के तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जाए। एनएचआई के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण में आ रही बाधाओं के विषय में तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराएं ताकि समस्या को तत्काल दूर कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए लाभकारी योजनाओं की दी जानकारी

कानपुर| जिलाधिकारी नेहा शर्मा पहुचीं घाटमपुर के श्रीनगर (मुइयां) गांव में ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से सम्वाद स्थापित करते हुए केंद्र सरकार राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओ की जानकारी दी । इसके उपरांत घुघुवा (रूपनगर), शाखा जनवारा, गढोलामऊ, कोरों, कटार ग्राम में लोगो की समस्याएं सुनेगी। उन्होंने कहा कि बच्चो को शिक्षा से जोड़ने पर जोर देते हुए स्कूल चलो अभियान के तहत उन्हें स्कूल भेजे । कक्षा 7 की बच्ची ने 19 का पहाडा़ सुनाया जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को टॉफी दी।