
बस में सवार ड्राइवर, कंडक्टर समेत एक अन्य व्यक्ति घायल
कानपुर। गूबा गार्डन क्रॉसिंग के मेट्रो पिलर नंबर 21 पास एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराकर जीटी रोड पर पलट गई। बस में सवार ड्राइवर, कंडक्टर घायल हो गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को जीटी रोड से हटाया। जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका ।
जीटी रोड पर गुरुवार दोपहर कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर से गूबा गार्डन की तरफ एक प्राइवेट बस जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तेज रफ्तार अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बीच जीटी रोड में बस पलटने के चलते जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक गाड़ियां रुक रुक रेंगती हुई दिखाई देती रही। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर रामसेवक व उसके सहयोगी विनोद पाल को इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा। ड्राइवर नशे में बताया जा रहा है।
कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जीटी रोड से बस को हटवा कर यातायात को चालू करा दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। चालक की मेडिकल रिपोर्ट आ जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।