रामपुर में कांग्रेस की हार के कारणों की दिल्ली में हुई समीक्षा

इमरान हुसैन
रामपुर। विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने रामपुर के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठक की। वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह के बुलावे पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता, शहर अध्यक्ष नोमान खां, जिला महासचिव अकरम सुल्तान उर्फ छोटे साहब और जिला प्रवक्ता काशिफ ख़ान गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे। यह समीक्षा बैठक दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित कार्यालय पर हुई, जिसमें जिले की रामपुर, शहबाद, स्वार, मिलक और बिलासपुर सीट पर पार्टी के खराब प्रदर्शन पर चर्चा की गई। संगठन के नेताओं ने चुनाव के दौरान रही कमियों से नेतृत्व को अवगत कराया। दिल्ली से लौटे जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द देव गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने संगठन के लोगों की बात सुनी। वो अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में मजबूती से जुटेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले