कानपुर जेल में कैदियों के लिए शुरू होंगे स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम

देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने जेल में कैदियों से किया संवाद

 कानपुर। भारत की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने गुरुवार को कानपुर जिला जेल पहुंची। उन्होंने जिला कारागार के अंदर पहुंचकर कैदियों की व्यवस्थाओं को जाना और एक सामाजिक संस्था के ऑफिशियल को जेल के अंदर कैदियों के लिए स्किल डेवलपमेंट और अन्य सुधार करने के लिए कहा। संगठन के आईटी शाखाएं देश में है जिनमें लगभग 8000 महिला उद्यमी देश में महिलाओं की स्थिति को सशक्त करने समाज के लिए अलग अलग प्रकार से जागरूक अभियान चलाती है।जेल के निरिक्षण के दौरान किरण ने वहां के कैदियों से संवाद किया। उन्होंने कैदियों से उनकी दिनचर्या पूछी और उनको सुझाव दिया कि अगर अपने जीवन में परिवर्तन लाना चाहते हो तो अपने आप को योग, ध्यान, शिक्षा की तरफ धकेलो, उससे आपको मन की शांति के अलावा आगे आने वाले जीवन को जीने की राह दिखेगी। इस दौरान वहां मौजूद सामाजिक संस्था की पूजा गुप्ता से इन कैदियों के लिए स्किल डेवलपमेंट सेशन शुरू कराने के लिए कहा। जिससे जेल में बंदी रहते हुए भी यह कैदी अपने जीवन में कुछ नया सीख सके और जीवन में किए हुए बुरे कामों को भूलकर आने वाली जिंदगी में कुछ हासिल कर सके।- जेलर से व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए कहाकिरण बेदी ने कानपुर जेल के जेलर आरके जायसवाल से कैदियों के लिए व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए कहा। जेलर ने उनकी बातों को ध्यान से सुनते हुए कुछ टिप्स भी ली जैसे उन्होंने तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए चलाए गए नौकरी के प्रोग्राम में कानपुर के कैदियों के लिए क्या किया जा सकता है। साथ ही किरण ने जेलर को कैदियों के साथ अच्छा बर्ताव करने के लिए कहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले