गर्भवती महिला, किशोरी और धात्री तक सुपोषित रामपुर अभियान का विस्तार

इमरान हुसैन
रामपुर। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत जनपद स्तर पर गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ ने कहा कि आगामी 07 माह कुपोषण उन्मूलन पर विशेष रूप से केंद्रित रहेंगे, जिसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना तैयार कर ली गई है। जिला स्तरीय अधिकारियों से लेकर खंड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जिम्मेदारी और दायित्व निर्धारित किए गए हैं।
आगामी 07 माह के दौरान जनपद से कुपोषण के उन्मूलन को लेकर क्रमिक रूप से कार्य योजना प्रभावी बनाई जाएगी। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार को निर्देशित किया कि वे जनपद स्तर पर 28 अप्रैल 2022 तक पोषण वार रूम संचालित करना सुनिश्चित करें। सुपोषित रामपुर की पहल के अंतर्गत अब तक सिर्फ गंभीर अति कुपोषित बच्चों को ही पोषण किट मुहैया कराई जा रही थी। पोषण किट के सकारात्मक परिणामों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के नेतृत्व में अब गर्भवती महिलाएं, किशोरी बालिकाओं और धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य की जरूरतों के अनुसार इस कार्यक्रम के अंतर्गत आच्छादित करने का निर्णय लिया गया है। एनीमिया अथवा अन्य किसी कारणों से अस्वस्थ महिलाओं को चिन्हित करने के लिए आशा एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 10 मई तक निर्धारित तिथियों में न्याय पंचायत वार शिक्षण दिया जाएगा जिसमें उन्हें विभिन्न प्रकार के कुपोषण की पहचान के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इन सभी को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं। जिनकी ट्रेनिंग 26 अप्रैल को कराई जाएगी। निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार 20 मई तक ग्रामवार डेटा कलेक्शन और 30 मई तक स्क्रीनिंग कार्य को पूर्ण किया जाना है। जिले में कुपोषण की सभी श्रेणियों के डाटा को संरक्षित करने के लिए एक पोर्टल भी विकसित कराया जाएगा, जिसका उद्देश्य यह है कि लक्ष्य के सापेक्ष पोषण किटों का वितरण और महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार सहित अन्य सभी मानकों की मॉनिटरिंग संभव हो सके। कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन सहित सभी तहसील और विकास खंड कार्यालयों में कुपोषण की पहचान, बचाव और उपचार पर आधारित वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव, जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें