दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरण के बाद जूनियर एनटीआर भी अध्यात्म की राह पर

दीक्षा के नियमों के तहत 21 दिनों तक रहेंगे नंगे पैर और करेंगे सात्विक भोजन

चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज निदेशक एस एस राजामौली की ‘आरआरआर’ की रिलीज के बाद से यहां के अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ने रिलीज के बाद तो दुनियाभर के थिएटरों में तहलका ही मचा दिया। ये 1000 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है। इसके हिंदी वर्जन तक को दर्शकों से शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। इसी बीच जूनियर एनटीआर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इसकी वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि अध्यात्म है। दरअसल, फिल्म ‘आरआरआर’ की रिलीज के बाद एक्टर राम चरण ने सबरीमाला मंदिर में जाकर दीक्षा ली थी। अब जूनियर एनटीआर को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो उन्होंने भी दीक्षा ले ही है मगर, एक्टर ने हनुमान दीक्षा ली है। ऐसे में बताया जा रहा है कि वो करीब 21 दिनों तक नंगे पैर रहने वाले हैं और इतना ही नहीं दीक्षा के नियमों का पालन करने के लिए वो सात्विक भोजन भी खाने वाले हैं। उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें भगवा रंग के कुर्ता पायजामा, गले माला और माथे पर तिलक लगाए हुए देखा जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर जूनियर एनटीआर को एक मंदिर में पूजा करते और दीक्षा लेते हुए देखा गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हनुमान जयंती पर पूजा की थी और इसी दौरान उन्हें भगवा कपड़ों में देखा गया था। अब ऐसे में उनका वायरल फोटो में लुक देखकर कहा जा रहा है कि वो धार्मिक रूप से पूरी तरह ली हुई दीक्षा का पालन कर रहे हैं। बताया ये भी जा रहा है कि वो नंगे पैर और सात्विक भोजन करीब 21 दिनों तक करेंगे।

आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर से पहले मेगास्टार राम चरण ने भी अयप्पा दीक्षा ली थी। वो 45 दिनों के नियमों का पालन कर रहे हैं। क्योंकि, इससे पहले राम चरण को ‘आरआरआर’ की सक्सेस पार्टी में नंगे पैर देखा गया था। बहरहाल, अगर जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों ‘आरआरआर’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा उन्हें डायरेक्टर कोराताला शिवा की फिल्म में देखा जाएगा। इसके लिए एक्टर ने अपना वजन घटाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें