त्योहारों के मद्देनजर नगर में ड्रोन से की गई निगरानी

कई छतों पर रखी मिली ईंटो को पुलिस ने उतरवाया

मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने नगर क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की और इस दौरान कई मकानों की छत पर मिली ईटों को एहतियातन उतरवाया।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ सिकंदराबाद के मोहल्ला गद्दीवाड़ा में सरकारी अस्पताल के पास ड्रोन से मकानों की छतों की निगरानी की गई और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कई मकानों की छत पर ईटों को रखा पाया गया। जिनको पुलिस ने एहतियातन उतरवा दिया और पूछताछ में सामने आया कि निर्माण के लिए ईट छत पर रखी गई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में ड्रोन की मदद से छतों की तलाशी की जा रही है। यदि कहीं ईट पत्थर रखे मिलते हैं तो उनको हटाया जा रहा है। यह तलाशी अभियान लगातार जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले