फतेहपुर : दरोगा बना रहा महिला पर सुलह समझौते का दबाव

भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । किशनपुर थाने में तैनात एक दरोगा पर एक महिला ने सुलह समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने एसपी से शिकायत की है। एसपी राजेश कुमार सिंह को दिये गये शिकायती पत्र के माध्यम से थाना क्षेत्र के महावतपुर असहट गाँव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पीड़िता लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसके गाँव के कोटेदार द्वारा पोषाहार गबन की शिकायत उसने विभाग के उच्चाधिकारियों से की थी।

पीड़िता ने एसपी से की शिकायत

जिससे क्षुब्ध होकर आरोपित कोटेदार धीरज कुमार ने महिला के साथ अभद्रता व गाली गलौज करते हुए परिवार समेत जान माल की धमकी दी थी। पीड़िता ने आरोपित कोटेदार के खिलाफ स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन हल्का दरोगा सूर्यभान ने आरोपित कोटेदार के खिलाफ बजाय कोई कार्यवाही करने के उसका बचाव करते हुए ना सिर्फ पीड़िता की फरियाद सुने बगैर ही थाने से बैरंग वापस कर दिया बल्कि पीड़िता पर ही सुलह समझौते का दबाव बनाया। पीड़िता द्वारा सुलह समझौते से इंकार करने पर आरोपित दरोगा ने पीड़िता को फर्जी मुकद्दमे में फँसाए जाने तक की धमकी दे डाली।

दरोगा की कार्यशैली से परेशान महिला ने पूरे मामले की लिखित शिकायत एसपी राजेश सिंह से करते हुए आरोपित कोटेदार व दरोगा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने पीड़िता को मामले की जांच करवा आरोपित दरोगा व कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। जबकि आरोपित दरोगा सूर्यभान ने महिला द्वारा अपने ऊपर लगाए गये सारे आरोपों को सिरे से नकारते हुए निराधार और बेबुनियाद बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले