प्राणियों, वृक्षों और अन्य जीवों का सामुहिक घर हैं पृथ्वी: डा. विवेक -सीसीएसयू में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ। सीसीएसयू के विधि अध्ययन संस्थान में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. बीरपाल सिंह, प्रो. एवी कौर, इतिहास विभाग व विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डा. विवेक कुमार ने किया। कार्यक्रम के संयोजक सुदेशना व आशीष कौशिक ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को नियमों से अवगत कराते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। निर्णायक मंडल में कुलानुशासक प्रो. बीरपाल सिंह, प्रो. एवी कौर, इतिहास विभाग व संस्थान के समन्वयक डा. विवेक कुमार रहे। कार्यक्रम में विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डा. विवेक कुमार ने कार्यक्रम के विषय ‘हमारा ग्रह पृथ्वी का संरक्षण एवं पर्यावरण’ पर कहा, पृथ्वी सभी प्राणियों, वृक्षों और अन्य जीवों का सामुहिक घर है, जिसको इसी भाव से मनुष्यों को समझना चाहिए, ताकि सभी का जीवन व पृथ्वी का अस्तित्व सुरक्षित रहे। कुलानुशासक प्रो. बीरपाल सिंह ने पृथ्वी को ब्रह्मांड में एक मात्र ऐसा गृह बताया कि जहाँ जीवन है और ये सभी पृथ्वीवासियों की साझा जिम्मेदारी है कि इस गृह को संजोकर रखें। प्रो. एवी कौर ने पृथ्वी और मानव के संबंधों और मानव की गतिविधियां जोकि पर्यावरण और पृथ्वी के अनुरूप है, उन पर प्रकाश डाला। निर्णायक मंडल ने अपना निर्णय बताते हुए प्रथम स्थान तृप्ती चौधरी, द्वितीय स्थान पर सुमित प्रकाश एवं तृतीय स्थान ख्याति सिंह का रहा। प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक डा. कुसुमावती, डा. विकास कुमार, अपेक्षा चौधरी, मोनिका कलहेरा, डा. धनपाल, डा. महिपाल, डा. सुशील कुमार शर्मा व सस्थान के सभी छात्र-छात्राए आदि उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले