
रिपोर्ट- नवीन गौतम
हापुड। थाना सिम्भावली पुलिस व एसओजी टीम ने ब्लाइंड मर्डर की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। बता दें कि थाना सिम्भावली क्षेत्र में करीब 10 दिन पूर्व एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी दीपक भूकर ने बताया कि बीती 10 अप्रैल को थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव वैट के पास नहर की पटरी पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक की शिनाख्त बाबूराम पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमरोहा के रूप में हुई थी। प्राप्त तहरीर के आधार तत्काल थाना सिम्भावली पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाना सिम्भावली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम बोन्ड्रा, अगौता बुलन्दशहर व संदीप कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम बाहपुर थाना बीबीनगर बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।