
बिजनौर/नजीबाबाद। दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुनादी करा कर उसके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस के माध्यम से अभियुक्त को यह भी चेतावनी दी गई कि अगर वह माननीय न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। साहनपुर चौकी इंचार्ज संदीप पंवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सुभाषनगर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र महिपाल के घर पहुंची जहां पर पुलिस टीम ने माइक से ऐलान करते हुए अभियुक्त को आगामी 18 मई तक कोर्ट में हाजिर होने की चेतवानी दी तथा ऐसा न करने पर पुलिस ने अभियुक्त के घर की कुर्की करने का एलान किया। कालोनी में ढोल नगाडों के साथ पहुंची पुलिस को देख स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। कोतवाल दिनेश सिंह गौड़ ने बताया कि करीब दो माह पहले बलात्कार और एसटी एक्ट में आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र महिपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी समय से अभियुक्त फरार चल रहा है। जबकि कोर्ट में 18 मई की तारीख लगी हुई है। कोर्ट में हाजिर ना होने पर अभियुक्त को पुलिस द्वारा धारा 82 की कार्रवाई अमल में लाएं जाने हेतु सचेत किया गया है।