सुल्तानपुर : भीषण अग्निकाण्ड में छः घरों की गृहस्थी खाक, दो मवेशी झुलसे, दो की मौत

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम गड़ौली में अपराह्न अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में छः घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। इस भीषण अग्नि कांड में दो बकरियों की जलकर मौत हो गई तथा दो पशु बुरी तरह से झुलस गए। ग्रामीणों द्वारा निजी संसाधनों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने अग्नि पीडि़तों को कोटेदार के यहां से राशन उपलब्ध करवाते हुए आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया।

घटना जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के गोसाईंगंज थाना अंतर्गत राजस्व ग्राम गड़ौली में शुक्रवार को अपराह्न अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज पछुआ हवा के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर छः छप्पर नुमा रिहायसी घरो को अपने आगोश में ले लिया और धूं धूं कर जलने लगा। आग की तेज लपटों को देख तथा अग्नि पीड़तों की मदद की गुहार पर दौड़े ग्रामीणों ने अपने निजी संसाधनों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया।

इस भीषण अग्निकाण्ड में गांव निवासी राम अजोर पुत्र धनेशर का छप्परनुमा मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया तथा इसमें रखा खाने पीने का सामान व अनाज जलकर राख हो गया। वही द्वारिका प्रसाद पुत्र विमल कुमार का छप्परनुमा मकान जल गया तथा इसमें रखा गृहस्थी का सामान व अनाज जलकर खाक हो गया।

द्वारिका प्रसाद के रिहायसी मकान के साथ बनी पशुशाला में आग लगने से दो बकरियां जलकर मार गई तथा दो भैस आग से बुरी तरह से झुलस गई। गाँव निवासी पवारू पुत्र राम लाल की दुकान भी जलकर खाक हो गई। वही अनिल पुत्र विमलकुमार व गोविंद कुमार पुत्र राम भुवाल के छापर नुमा मकान जल गए तथा धनपत्ति पत्नी निर्मल कुमार का भी छ्प्पर नुमा मकान जल गया। जिसमें रखा गृहस्थी का सामान व कपड़े जलकर राख हो गए।

घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई। जिस पर ही कानूनगो नकछेद पाठक व हल्का लेखपाल अखिलेश सिंह तुरंत घटना स्थल पहुंचकर अग्नि पीडि़तों को धैर्य व ढांढस बधाते हुए शासन द्वारा अहेतुक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन देते हुए आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया।

कानूनगो ने अग्नि पीडि़तों को खाने के लिए गांव के कोटेदार गया प्रसाद के राशन की दुकान से अनाज भी उपलब्ध करवाया। इस संबंध में कानूनगों नकछेद पाठक ने बताया कि छः घर इस भीषण अग्निकांड के शिकार हुए है। आग से करीब आठ से दस लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्नि पीडि़तों को कोटेदार के यहां से राशन उपलब्ध कराकर अहेतुक सहायता हेतु रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है।

घंटों बाद भी नही पहुंची अग्नि शमन सेवा

गांव मे हुए भीषण अग्नि कांड में सहायता व आग को बुझाने के लिये ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन को फोन कर सूचना दी गई। किन्तु घंटो बीत जाने के बाद भी अग्निशमन सेवा गांव नही पहुंच सकी। जबकि घटना बाँदा टाण्डा नेशनल हाइवे के ठीक किनारे हुई थी। जो जिला मुख्यालय से महज बीस किलोमीटर से भी कम दूरी पर थी। ग्रामीणो द्वारा निजी संसाधनों से आग पर घंटो कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर आग को बुझाने के बाद दमकल पहुंची और हमेशा की तरह वही लकीर पीटकर कर कोरम पूरा किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले