गोंडा। शुक्रवार को कूड़ा डम्पिंग को लेकर युवा नेता आनंद शुक्ला ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें जनपद में शहर के किनारे झंझरी ब्लॉक के समीप बेलसर रोड अयोध्या हाईवे पर जाने वाले लिंक रोड के किनारे गोंडा शहर में कूड़ा डंपिंग जोन बनाया गया है, जिससे शहर के सारे कूड़े एकत्रित करके सड़क के किनारे लगभग 10 बीघा 2 एकड़ में कूड़े का ढेर लगाया जाता है, जिससे कूड़ा सड़कर अत्याधिक प्रदूषण उत्पन्न होता है। उपरोक्त कूड़े के ढेर के चारों तरफ घनी आबादी है तथा क्षेत्र दो मुख्य मार्गों के बीच बेलसर और अयोध्या के बीच स्थित है जिस पर 24 घंटे भारी आवागमन रहता है।
कूड़े के ढेर के कारण उत्पन्न प्रदूषण से भारी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं जिससे आसपास के क्षेत्र प्रदूषित हो चुके है और तरह.तरह की बीमारियों को जन्म देती है। इसलिए आम जनमानस के स्वास्थ्य और जीवन को ध्यान में रखते हुए मांग की गई कि उपरोक्त पूरे क्षेत्र को यथाशीघ्र हटाया जाए।
ताकि लोग गंदगी से सुरक्षित रह सके। उपरोक्त प्रदूषण से मुक्त कराने के संबंध में इससे पहले अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया जा चुका है परंतु कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। इसीलिये आज यह ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन देने वालों में रोहित तिवारी, कल्लू पांडेय सहित अन्य लोग रहे।